( रोसड़ा ) समस्तीपुर । रोसड़ा नगर क्षेत्र के मिर्जापुर भटोतर में आज प्रख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जी के द्वारा चलाए जा रहे जनसुराज अभियान के अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें अभियान से जुड़े तमाम जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सहित संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभापति एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फिता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला सभापति डॉक्टर भूपेंद्र प्रसाद यादव जी ने कहा कि रोसड़ा का राजनैतिक दृष्टि से एक सुनहरा इतिहास रहा है और करीब एक दशक पहले ही इसे जिले का दर्जा मिल जाना चाहिए था। पर ये क्षेत्र कुछ लोगों के राजनैतिक महत्वाकांक्षा का शिकार हुआ ।और इस वजह से यहां का विकास बहोत बुरे तरीके से बाधित हुवा।
जनसुराज अभियान प्रशांत किशोर जी के द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा अभियान है जिस से जुड़कर हर कोई अपने समाज अपने आसपास के क्षेत्र के राजनैतिक विकास के लिए काम कर सकता है,यह एक ऐसा मंच है। जो सबके लिए समान रूप से उपलब्ध है और इस मंच का हम में से हर एक को सही उपयोग करना चाहिए। मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, महासचिव रंजीत सहनी, ज़िला युवा अध्यक्ष अजय कुशवाहा, ज़िला प्रवक्ता प्रभात प्रसून, ज़िला प्रवक्ता आशुतोष कुमार आज़ाद, अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक अनल, अनुमंडल युवा अध्यक्ष रोहित पासवान, सिंघिया प्रखंड प्रमुख बिरजु साह, बेगूसराय के सक्रिय सदस्य डॉ.आनंद कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यकर्म को सफल बनाया।