मालिकाना हक को लेकर जनअधिकार मोर्चा हुआ मुखर

मंडलायुक्त को रिपोर्ट भेजने में हीला हवाली को लेकर धरना प्रदर्शन करने की संस्था ने बनायी रणनीति

गाजियाबाद।  मोदी समूह की 26 कालोनियों के आवासों के मालिकाना हक के मुद्दे पर जनअधिकार मोर्चा ने आंदोलन छेडने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मोर्चा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी यदि पालिका प्रशासन ने जिला प्रशासन को भेजे जाने वाली रिपोर्ट शीघ्र नहीं भेजी तो मोर्चों के पदाधिकारी नगर पालिका मुख्यालय पर धरना देगे और समूह की भू–सम्पत्ति व बेचे जाने वाले आवासो को लेकर तहसील मुख्यालय का घेराव किया जायेगा। मोर्चे के पदाधिकारियों की एक बैठक मोदी मंदिर परिसर में की गयी।
बैठक में मोर्च के संयोजक देवव्रत धामा, तेजपाल सिंह ने कहा कि 26 कालोनियों के आवासो के मालिकाना हक के मामले में मंडलायुक्त मेरठ ने रिपोर्ट मांगी है, वहीं इस सबंध में उनकी ओर से पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली, विधायक डा मंजू शिवाच सहित कई जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है।
बैठक में तय हुआ कि यदि पालिका प्रशासन रिपोर्ट देने में हीला हवाली करता है तो मोर्चा पालिका मुख्यालय पर धरना देगा ओर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जाहिर करेगा।

बैठक में महेश कश्यप, पूर्व सभासद विनोद गौत्तम, प्रहलाद शर्मा, कृष्णपाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, बलदेव सिंह, संतोष पांडे, अतुल त्यागी, अंबुज माहेश्वरी, अमन गुरशरण, अशोक कुमार, राहुल, विष्णुदत्त गर्ग, डा किशन लाल शर्मा, करण सिंह त्यागी, देवेंद्र शर्मा, विष्णुदत्त गर्ग, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.