जमालपुर: क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी जिन्दगी और फसलें बचाने के लिये जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि मौसम खराब होने और भूकंप आने से पूर्व उन्हें सूचना मिल जाएगी।
भारत सरकार की पहल पर प्रदेश सरकार की ओर से ब्लाक मुख्यालय जमालपुर पर मौसम चेतावनी यंत्र और भूकंप आने के पहले सूचित करने वाला एआरजी यंत्र लगाया जाएगा। इसके सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है।
इस यंत्र लगने के बाद किसानों को मौसम खराब होने से पूर्व ही जानकारी मिल जाएगी, ऐसे में वह बचाव के उपाय कर सकते हैं। भूकंप सूचित यंत्र से लोगों को पहले ही सूचना मिल जाएगी। इन यंत्रों को लगाने के लिए ओवेल कंपनी के इंजीनियरों ने ब्लाक मुख्यालय परिसर मे पहुंचकर जमीन का सर्वेक्षण कर जगह का निर्धारण कर दिया है।
अब यंत्रों को शीघ्र से शीघ्र लगाने की कवायद होगी ताकि किसानों और ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।
इंजीनियर शिवांश कुमार ने बताया कि इस यंत्रों को लगने से क्षेत्रीय ग्रामीणों और किसानों को मौसम खराब होने के पूर्व और भूकंप आने के पहले सूचना मिल जाएगी। बीडीओ कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौसम यंत्रों के लगने से लोगों को बहुत सहयोग मिलेगा। समय रहते सूचित होने पर धन-जन कि हानि नहीं होगी।