Jaipur News: कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेता के दामाद की मौत, भजन पर नाचते हुए अचानक महसूस हुई घबराहट, लेटते ही तोड़ा दम

जयपुर: प्रयागराज के कुंभ मेले में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन मंगलवार को राजस्थान के कोटा जिले से जुड़े एक दुखद हादसे की खबर सामने आई। 47 वर्षीय सुरदर्शन सिंह, जो कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय बीना सिंह गहलोत के दामाद थे, की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

भजन पर नाचते हुए अचानक महसूस हुई घबराहट
सुरदर्शन सिंह, कोटा के बोरखेड़ा नया नोहरा स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में रहते थे। वह अपने दोस्त प्रतीक नंदवाना के साथ प्रयागराज कुंभ मेले में अमृत स्नान के लिए गए थे। सुबह करीब 8:30 बजे, जब वे भजनों पर नाचते-गाते स्नान स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने अचानक थकान और घबराहट महसूस की।

प्रतीक नंदवाना ने बताया कि सुरदर्शन सिंह ने रास्ते में बिछे गद्दे पर लेटने की कोशिश की, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया।

कुंभ मेला पुलिस ने लिया शव अपनी कस्टडी में
मौके पर मौजूद प्रतीक नंदवाना ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कुंभ मेला पुलिस ने सुरदर्शन सिंह के शव को अपनी कस्टडी में लिया और उनके परिजनों को जानकारी दी। सुरदर्शन सिंह कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय बीना सिंह गहलोत के दामाद थे, जो कर्म योगी सेवा संस्थान से जुड़ी थीं।

कर्म योगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी और उनके जीजा को इस दुखद घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल कुंभ मेला पुलिस शव को एंबुलेंस के जरिए कोटा भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।

कोटा में होगा अंतिम संस्कार
प्रयागराज से शव को कोटा लाने के बाद सुरदर्शन सिंह का अंतिम संस्कार उनके परिवार और मित्रों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस घटना से परिवार और जानने वालों में शोक की लहर है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.