Jaipur News: बारां खौफनाक वारदात! पति ने धारदार हथियार से की पत्नी और एक युवक की हत्या, आरोपी फरार

जयपुर, अंता (बारां): बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात को एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है, वहीं आरोपी अभी तक फरार है।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच यह वारदात हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए।

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 30 वर्षीय महिला और कोटा निवासी 20 वर्षीय युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। दोनों के शरीर पर गंभीर धारदार हथियार से चोटों के निशान थे। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि युवक की सांसें चल रही थीं। उसे अंता अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हमलावर महिला का पति है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है।

यह घटना इलाके में दहशत का माहौल बना चुकी है, और पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.