जयपुर: आयकर विभाग की छापेमारी जारी, एक दर्जन से ज्यादा बैंक खाते सीज, करोड़ों की अघोषित आय का खुलासा संभव
राजधानी सहित दौसा और बहरोड़ में बड़ी कार्रवाई, नकदी-ज्वैलरी जब्त, दुबई में निवेश के सुराग मिले
जयपुर: राजधानी जयपुर, दौसा और बहरोड़ में आयकर विभाग की अन्वेक्षण शाखा द्वारा शुक्रवार से जारी छापेमारी की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। इस छापेमारी में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा नकदी, लाखों की ज्वैलरी और एक दर्जन से अधिक बैंक खाते सीज किए गए हैं। कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
किन कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी?
यह छापेमारी कॉर्पोरेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की गई। अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के जयपुर स्थित ब्रह्मपुरी, बजाज नगर, बापूनगर और जेएलएन मार्ग पर स्थित घरों और प्रतिष्ठानों सहित 24 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड मारी।
विभाग की अलग-अलग टीमों ने आशादीप बिल्डर्स, प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक और पर्शियन कारपेट्स पर छापेमारी की।
तीन शहरों में चल रही है जांच
जयपुर में 19 स्थानों पर
लालसोट में 2 स्थानों पर
बहरोड़ में 1 स्थान पर
छापेमारी में क्या बरामद हुआ?
3 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त
लाखों की ज्वैलरी बरामद
एक दर्जन से ज्यादा बैंक खाते सीज
बैंक लॉकर्स जब्त कर जांच जारी
दुबई में निवेश का भी खुलासा
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान दुबई में निवेश के सुराग भी मिले हैं। इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने एक अन्य कारोबारी से पूछताछ शुरू कर दी है।
बड़ी अघोषित आय का खुलासा संभव
आयकर विभाग को उम्मीद है कि इस छापेमारी से करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा होगा। जब्त किए गए दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच की जा रही है। विभाग की टीमें कारोबारी लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं।