जयपुर: अलवर में 46 हजार की ठगी, कपड़े की पोटली में दिखाए 500-500 के नोट, फिर हुआ धोखा

रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी

जयपुर: अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को रुपये डबल करने का झांसा देकर 46 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित सुबेसिंह पुत्र हरबंस निवासी विजय मंदिर ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि 3 फरवरी को ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए वह बैंक से पैसे निकालने के लिए अलवर आया था।

बैंक से रुपये निकालते समय हुआ ठगी का शिकार
सुबेसिंह ने बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे रघु मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 46 हजार रुपये निकालने के बाद बैंक के अंदर खड़ा होकर पैसे गिन रहा था। तभी दो व्यक्ति आए और उससे बातचीत करने लगे। उन्होंने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और उसे बैंक से बाहर ले आए।

कपड़े की पोटली में दिखाए नोट, फिर मिली कागज की पोटली
आरोपियों ने सुबेसिंह को बताया कि वे जादू से उसकी रकम डबल कर देंगे। वे उसे कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाकर उसे विश्वास में ले आए। उन्होंने पोटली बांधकर सुबेसिंह को दे दी। कुछ देर बाद जब उसने पोटली खोली तो उसमें रुपये की जगह कागज भरे हुए थे।

इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.