जयपुर: अलवर में 46 हजार की ठगी, कपड़े की पोटली में दिखाए 500-500 के नोट, फिर हुआ धोखा
रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी
जयपुर: अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को रुपये डबल करने का झांसा देकर 46 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित सुबेसिंह पुत्र हरबंस निवासी विजय मंदिर ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि 3 फरवरी को ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए वह बैंक से पैसे निकालने के लिए अलवर आया था।