जयपुर: जयपुर में कार से लोगों को कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का है मालिक
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में 6 से ज्यादा लोगों को कार से कुचलने वाले ड्राइवर उस्मान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त वो नशे में था. उस्मान जयपुर के VKI इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. कार आरोपी के फैक्ट्री के नाम से ही रजिस्टर थी. इसीलिए पुलिस जल्द ही उस तक पहुंचने में कामयाब हो गई. इस वक्त उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.
गंभीर धाराओं में मुकदमा चलना चाहिए:
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार सुबह उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर में नशे में चूर एक कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया. यह घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
7 अप्रैल की रात 9:54 बजे हुआ था हादसा:
यह हादसा 7 अप्रैल की रात 9:54 बजे हुआ था. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें RJ14UJ6504 नंबर की सफेद अल्कजार कार तेज रफ्तार में राहगीरों और दोपहिया सवारों को रौंदती हुई नजर आ रही है. यह हादसा इतना भयानक था कि 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह जिस किसी के पास पहुंची, उसे रौंदते हुए निकल गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
मौके पर ही पहुंच गए थे बालमुकुंद आचार्य:
हिट एंड रन की जानकारी मिलते ही नाहरगढ़ थाना और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंच गई.