जयपुर: “सीएम भजनलाल बचाने नहीं आएंगे…” – कांस्टेबल की टिप्पणी का वीडियो वायरल, एक निलंबित, चार लाइन हाजिर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर एक कांस्टेबल की विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में एसपी मृदुल कच्छावा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया, जबकि चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

क्या है पूरा मामला?
घटना 4 फरवरी 2025 की रात करीब 9 बजे की है। भरतपुर जिले के आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूर्या सिटी के सामने एक टी स्टॉल पर डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) के पुलिसकर्मी पहुंचे।

टी स्टॉल पर मौजूद कांस्टेबल ने चाय विक्रेता से कहा –
“पंडितजी, यहां कोई व्यर्थ में आदमी नहीं बैठना चाहिए।”
जब चाय विक्रेता ने विरोध किया, तो कांस्टेबल ने कहा –
“वो देखो, वहां वो लड़का पी रहा है, सप्लाई कहां से आ रही है?”
विक्रेता के साफ इनकार करने पर कांस्टेबल ने विवादित टिप्पणी कर दी –
“पंडितजी, तुम कोई सीएम भजनलाल थोड़ी हो, पंडित वाले ज्ञान मत दो! सीएम भजनलाल बचाने नहीं आएंगे, कह देना सीएम भजनलाल से!”

वीडियो वायरल, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
यह पूरी घटना टी स्टॉल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही समय में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल रितेश सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि कांस्टेबल जगदीश सिंह, मधुसूदन सिंह, दिनेश सिंह और लक्ष्मण को लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस महकमे में खलबली, उच्च अधिकारियों की सख्त नजर
इस घटना के बाद भरतपुर पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने इस पर कड़ी नजर बना रखी है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।

सरकार और प्रशासन की सख्ती
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। पुलिस विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.