जयपुर: ऑनलाइन सट्टे और पैसा डबल करने के नाम पर सवाई माधोपुर में करोड़ों रूपयों की सायबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार

 जयपुर: सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना पुलिस ने सायबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शंभुदयाल मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस कार्रवाई को एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में अंजाम दिया। आरोपी शंभुदयाल पर ऑनलाइन सट्टे और पैसे डबल करने के नाम पर ग्राहकों से ठगी करने का आरोप है।

आरोपी की ठगी का तरीका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शंभुदयाल ने इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को धोखा दिया। वह ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टे और पैसे को दोगुना करने का लालच देता था। इसके साथ ही, आरोपी ने फर्जी बैंक अकाउंट और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जा रहा था।

महिला मित्र का भी सहयोग

आरोपी की महिला मित्र, निखत परवीन, जो झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले की निवासी है, आरोपी को इस ठगी में बराबरी से सहयोग कर रही थी। पुलिस अब निखत परवीन की तलाश में जुटी है।

मूल्यवान सबूतों का पता

पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट और वॉलेट में करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब पाया है, जो ठगी की रकम को स्पष्ट करता है। पुलिस की जांच अब भी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.