मीरापुर। कस्बें के प्राचीन मुनिस्वर्थनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों ने 20वें तीर्थंकर मुनिस्वर्थनाथ भगवान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
शुक्रवार को जैन समाज के लोगों द्वारा 20वें तीर्थंकर मुनिस्वर्थनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर प्राचीन मुनिस्वर्थनाथ मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था इस अवसर पर जैन समाज की महिलाओं-पुरुषों व बच्चों ने विशेष भजन कार्यक्रम का आयोजन किया।बच्चों ने भगवान मुनिस्वर्थनाथ के जीवन व त्याग पर आधारित भक्तिमय प्रस्तुतियां पेश कर मन मोह लिया।जैन समाज के लोगों ने अपने आराध्य 20वें तीर्थंकर मुनिस्वर्थनाथ भगवान की पूजा कर उन्हें विशेष प्रसाद का भोग लगाया।इस दौरान जैन समाज के लोगों ने मुनिस्वर्थनाथ भगवान के जन्मदिन की एक दूसरे को बधाई दी और भगवान मुनिस्वर्थनाथ से हमेशा समाज के ऊपर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की।इसके बाद मंदिर में प्रसाद वितरण कियागया।इस दौरान मुख्यरूप से अधिवक्ता शुभम जैन, अतुल जैन,पवन जैन,राकेश जैन,नितिन जैन ,दिनेश जैन,अरिहंत जैन,मोंटू जैन व रंजन जैन आदि मौजूद रहे।
