सनातन हिंदू वाहिनी द्वारा जाग्रति कार्यक्रम: हिंदुत्व को बढ़ावा देने और सर्व समाज को जोड़ने का संकल्प
26 नवंबर 2024, मंगलवार को सनातन हिंदू वाहिनी उत्तर प्रदेश (रजि. संख्या S_E/767) के तत्वावधान में इंद्रापुरी स्थित पवित्र बालाजी मंदिर में एक विशेष जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्व समाज को जोड़ने और हिंदुत्व को मजबूत करने का संदेश देना था।
यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राज वर्मा और जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उज्जवल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पवित्र बालाजी धाम में महिला शक्ति और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सनातन धर्म की रक्षा और एकजुटता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
महिला शक्ति ने किया कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ
कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा ने किया। महिला शक्ति ने कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूरे माहौल को धार्मिक और उत्साहपूर्ण बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय नाथ ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष महंत बृहस्पति नाथ, प्रदेश सचिव सोनपाल सिंह, प्रदेश मंत्री बाबूराम केसरी, और बालाजी पीठाधीश्वर प्रवीण देव उपस्थित रहे। इनके साथ पागल बाबा योगी बुद्ध नाथ, योगी खुशी नाथ गुरु, और अन्य संत महात्माओं ने अपने विचार रखे।
एकजुटता का संदेश और जाग्रति गीत का प्रदर्शन
कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं को धार्मिक एकजुटता का संदेश दिया गया। जिला अध्यक्ष राज वर्मा ने अपने द्वारा रचित जाग्रति गीत—
“जागो तो एक बार हिंदू जागो तो
जागी थी झांसी की रानी,
नारी थी पर हार न मानी,
चमक गई तलवार हिंदू जागो तो”
गाकर उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह का संचार किया।
सभी ने दिया एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान सभी सनातनी बुजुर्गों ने अपने ज्ञान और अनुभव साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे जाति, वर्ग और भेदभाव से ऊपर उठकर सनातन धर्म के लिए एकजुट होकर काम करें।
उपस्थित विशिष्ट जन
इस आयोजन में उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में नरेश ठेकेदार, आजाद कश्यप, तिलकराज अधाना, सतपाल जी, नवीन जैन, और अन्य प्रमुख सनातनी शामिल थे।
समाज को जोड़ने का प्रयास
इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन हिंदू वाहिनी ने सर्व समाज को जोड़ने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी वर्गों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
“धर्म की रक्षा में सभी का सहयोग और एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है।”