गुरुग्राम से नोएडा जाना होगा आसान, पूर्वी-पश्चिमी फरीदाबाद को जोड़ने के लिए हाइवे पर यूटर्न फ्लाईओवर का प्लान

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पूर्वी-पश्चिमी हिस्से से जोड़ने के लिए FMDA अलाइनमेंट पर काम कर रहा है। FMDA (फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी) फिलहाल बड़खल वाले रूट के अलाइनमेंट के लिए ड्राइंग तैयार कर रहा है। ईस्ट-टु-वेस्ट कनेक्टिविटी के रास्ते में नैशनल हाइवे और मेट्रो लाइन सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए बड़खल आरओबी, नैशनल हाइवे और मेट्रो लाइन के ऊपर से यू-टर्न फ्लाईओवर गुजारा जाएगा, फिर सड़क को सेक्टर 28-19 स्मार्ट रोड पर उतार दिया जाएगा। जहां से रास्ता सीधे ग्रेटर फरीदाबाद की तरफ जाएगा। फिलहाल इसको लेकर मीटिंग का दौर जारी है। जल्द ही इस रूट को फाइनल किया जा सकता है।

एफएमडीए के चीफ टाउन प्लान सुधीर चौहान ने बताया कि ईस्ट-टु-वेस्ट कनेक्टिविटी को लेकर एफएमडीए अलाइनमेंट फाइनल करने की दिशा में काम कर रहा है। फिलहाल बड़खल वाले रूट को लेकर काम चल रहा है। मीटिंग की जा रही हैं। जल्द अलाइनमेंट फाइनल किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.