इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट पर बमबारी की: दो दिन में 100 लोगों की मौत; हिजबुल्ला चीफ कासिम बोले- सीजफायर के लिए तैयार
बेरूत: इजराइल ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बमबारी की, साथ ही बेरूत के अन्य हिस्सों और बेक्का घाटी में भी हवाई हमले किए। इन हमलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इन हमलों से पहले इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों को खाली करने की चेतावनी दी थी।
IDF ने दावा किया है कि बेरूत में हमलों के दौरान उन्होंने हिजबुल्ला के कमांड सेंटर और हथियारों के डिपो को निशाना बनाया। इससे पहले मंगलवार देर रात को भी इजराइल ने लेबनान के बारजा शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें लगभग 30 लोगों की जान चली गई थी। उस हमले से पहले IDF ने कोई चेतावनी नहीं दी थी।
इजराइली हमलों के जवाब में हिजबुल्ला के चीफ कासिम ने बयान दिया कि वे सीजफायर के लिए तैयार हैं। हालिया घटनाओं ने क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है, और दोनों देशों के बीच संघर्ष के बढ़ने की आशंका बनी हुई है।