मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन कईयों को वह प्रसिद्धि नहीं मिल पाई जो वे चाहते थे. इसके साथ ही अब तक कई सारी एक्ट्रेस ने इस बात पर खुलकर बोला है कि कैसे उन्हें कॉस्टिंग काउच की वजह से इस जगह को छोड़ना पड़ा और ये बेहद दर्दनाक था. सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स अक्सर बाहर से आते हैं और उनके लिए यहां पर काम करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में ‘किसना’ फेम ईशा शरवानी ने अपनी कॉस्टिंग काउच वाली कहानी शेयर की है और बताया है कि कैसे उनके साथ भी ऐसा हुआ था और वह वहां से भाग खड़ी हुई थीं.
काम के बदले अपने साथ सोने की शर्त रखी
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान ईशा ने खुलासा किया कि उनके करियर की शुरुआत के दौरान एक बड़े एक्टर ने उन्हें काम पाने के लिए अपने साथ सोने की शर्त रखी थी, जिसके बाद वह काफी निराश हो गई थीं. ईशा ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक मेल एक्टर से ऐसी शर्त सुनकर वह हैरान रह गई थीं और बेहद डर भी गई थीं.
मैं फिजीकली हर्ट नहीं होना चाहती थी
इसके बाद एक्ट्रेस की बात सुनकर सिद्धार्थ कन्नन ने जब ईशा से पूछा कि उन्होंने इस स्टार की डिमांड पर कैसे रिएक्ट किया, तो इस पर ईशा ने कहा, “मैं वहां से उठी और भाग गई. इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और मना कर दिया. मैं फिजीकली हर्ट नहीं होना चाहती थी. ऐसा कभी हुआ भी नहीं. मेरे मन में तब बस यही बात चल रही थी कि उठो और भागो.”
डांसिंग स्किल्स की वजह से मिली फिल्म ‘किसना’
ईशा ने इसके बाद बात करते हुए कहा कि “उन्हें डायरेक्टली मना करना आसान नहीं था, क्योंकि उस समय वह उन्हें निराश नहीं करना चाहती थीं. उन्हें नहीं पता था कि अगर वह उन्हें निराश कर देंगी तो कैसी परिस्थितियां सामने आएंगी.” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘किसना’ के बारे में भी अपनी बात रखी और बताया कि कैसे सुभाष घई ने उन्हें मां दीक्षा सेठ के डांस एकेडमी में देखा और उनकी डांसिंग स्किल्स से प्रभावित हो गए थे. आपको बता दें कि ईशा केरल में अपनी मां दीक्षा सेठ के डांस एकेडमी में लीड डांसर हैं.