सिकंदराबाद में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ,राष्ट्रीय
एकता दिवस के रूप में हुआ कार्यक्रम
सिकंदराबाद कोतवाली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई गई कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए शपथ दिलाई। वहीं,भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार बल्लभ
भाई पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। कांग्रेस में लगभग सभी चाहते थे कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने लेकिन महात्मा गांधी के कहने मात्र से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया। इसी लौह पुरुष ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भारत और चीन के रिश्ते पर पहले से आगाह किया था। इस मौके पर नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल,घनश्याम सैनी,शेखर सैनी, सोवेंद्र,मूलचंद,पवन रावत,सुशील मास्टर जी,सोनू सैनी,विकास शर्मा,दीपक गोयल सहित दर्जनों भाजपा
कार्यकर्ता मौजूद रहे।