Irfan khan Death Anniversary: बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत जिसकी मौत से रोया सारा भारत
फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के दौरान कुर्बानी प्रथा पर अपनी राय देकर अपनी ही कौम के दूश्मन बन गए थे इरफान
29 अप्रैल 2020… का वह मनहूस दिन कोई नही भूल सकता जब करोड़ों चाहने वालों का पसंदीदा अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह गया। अपनी बेहतरिन अभिनय के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान की आज 4थीं पुण्यतिथि है…. मनमौजी, बेबाक और एक खुशमिजाज कलाकार इरफान जब भी पर्दे पर आते थे तो उनके हर एक संवाद का एहसास उनकी आंखों से भी झलकता था.. आपको यह जानकर बेदह हैरानी होगी कि मुस्लिम परिवार से ताल्लुकात रखने वाले इरफान शाकाहारी थे.. उन्होंने कभी मीट या मांस नहीं खाया ..
जीवन परिचय
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को एक मुस्लिम परिवार में जयपुर में हुआ था। इनके पिता का नाम साहबज़ादा यासीन अली खान और मां का नाम अय्यदा बेगम है। इरफान के 2 भाई है- सलमान खान और इमरान खान और एक बहन भी है जिनका नाम है- रुखसाना बेगम
शिक्षा
इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कालरशिप प्राप्त हुई थीा
व्यक्तिगत जीवन
इरफान की शादी सुतापा सिकदर से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- बाबिल और अयान।
करियर-
उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थीा अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सलाम बाम्बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुईा इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्स’ , ‘हिंदी मीडियम’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों से मिली।
विवाद
इरफान खान ने जुलाई 2016 में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन के दौरान बकरीद पर होने वाली कुर्बानी प्रथा पर अपनी राय रखी थी। जिसके बाद उनका ही कौम उनकी आलोचना करने लगा था।
उन्होंने कहा था, ‘जितने भी रीति-रिवाज, और त्यौहार हैं, हम उनका असल मतलब भूल गए हैं, हमने उनका तमाशा बना दिया है। कुर्बानी एक अहम प्रथा है। कुर्बानी का मतलब बलिदान करना है। किसी दूसरे की जान कुर्बान करके मैं और आप भला क्या बलिदान करेंगे?’
निधन
इरफ़ान का निधन 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण कोकिलाबेन अस्पताल, मुंबई में हो गया था।
उपलब्धियां
इरफान खान को तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैा उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका हैा