हरियाणा के इन इलाकों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद, बल्क SMS पर भी रोक,यहां पढ़े आदेश

चंड़ीगढ़। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। यूपी-हरियाणा से किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने राज्य के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में SMS भेजने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इन इलाकों में बंद हुए इंटरनेट
अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।
बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर रास्ता बंद किए जानें के बाद सबसे जायदा असर मजदूरों पर पड़ा है। जो मजदूर दिल्ली के टिकरी, नागलोई इलाके से फैक्टरी में काम करने के लिए बहादुर गढ़ जाता है उसे आज 5 से 6 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.