अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025: राजस्थान रोडवेज बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा

महिलाओं को मिलेगा रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का अवसर

जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, 8 मार्च को राजस्थान में सभी महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह निर्णय बुधवार को रोडवेज अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर लिया गया, और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था और नियम

रोडवेज के प्रबंध निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और द्रुतगति (एक्सप्रेस) बसों में, वातानुकूलित और वोल्वो बसों को छोड़कर, राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को (रात 12:00 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक) एक दिन के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली यात्रा कर रही है, तो जयपुर से राजस्थान राज्य के अंतिम बस स्टॉप तक यात्रा निःशुल्क होगी, और राज्य की सीमा के बाहर जाने पर दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा।

यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा में संचालित सभी साधारण और द्रुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोड़कर) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.