बदायूँ ज़िले के सहसवान कोतवाली में नवागत इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने सहसवान इंस्पेक्टर पद कार्यभार ग्रहण किया सौरभ सिंह अपनी ईमानदार कार्यशैली के रूप में जाने जाते है इससे पूर्व उसहैत,बिनावर दातागंज आदि थानों में रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है। सौरभ सिंह ने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की भरसक कोशिश की जाएगी। अपराधियों पर सख्ती बरती जाएगी। बेहतर पुलिस व्यवस्था में जनता के सहयोग की अपेक्षा की है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था मजबूत करने व अपराध पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी अपने दायित्वो का निर्वाहन बखूबी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा धर्म है और इसका हम पालन करेंगे। हम जनसहयोग से जनता के हित मे कार्य करेंगे।।समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
अपराध पर नियंत्रण, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना व कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी।
सौरभ सिंह तेजतर्रार पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते है वह अपराधियो के विरुद्ध जितने सख्त है उतने जनता और फरियादियो के प्रति सहज रहते है।