रामपुर में स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण

स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्डों का वितरण

रामपुर: प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चल रही स्वामित्व योजना के तहत 18 जनवरी को निर्धारित सम्पत्ति कार्डों (घरौनियों) के ई-वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र रामपुर शहर स्थित भारत गार्डन परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाए।

सम्पत्ति कार्डों का वितरण और कार्यक्रम की जानकारी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि जनपद में 124 ग्राम पंचायतों में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियों) का वितरण 18 जनवरी, 2025 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इनमें से 15 ग्राम पंचायतों के घरौनियों का वितरण भारत गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। पूरे जनपद में कुल 17,000 घरौनियों का वितरण जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, एसडीएम सदर मोनिका सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.