सिकंदराबाद – बुधवार को अग्रसेन पी जी कालेज सिकन्दराबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डा॰ आराधना वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। आज के शिविर का मूल विषय “सर्व शिक्षा अभियान” रहा, जिसके अन्तर्गत सभी स्वयं सेवकों ने अपने कार्य क्षेत्र के जन मानस को शिक्षा की महत्ता समझाने के उद्देश्य से रैली निकाली।
कार्यक्रम की अतिथि संगीता गोयल ने स्वयंसेवकों को उनके कैरियर के संबंध में ज़रूरी आवश्यकताओं की जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने सब को ट्विटर, ईमेल, इंस्टाग्राम के विषय में भी आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आराधना वर्मा ने सभी स्वयं सेवकों को शासन द्वारा एनएसएस के
सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स की जानकारी दी और उन्हें लाइक व फॉलो करने के भी निर्देश दिये। और एक छोटी
सी कार्यशाला का भी आयोजन किया। शिविर के अंत में डॉ. सुशील कुमार ने अतिथि वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन
किया तथा स्वयं सेवकों ने स्वयं निर्मित एक स्मृति चिह्न भी उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर कियामहाविद्यालय के धर्म सिंह यादव, हरकेश कुमार, कमल सिंह, बीजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।