रुपये में रिकॉर्ड गिरावट से महंगाई सातवें आसमान पर: कुमारी सैलजा
महंगाई के कारण गरीबों की जीवनशैली प्रभावित
ऐलनाबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रुपये की गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे महंगाई भी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है। इस गिरावट के चलते आम जनता की जेब पर बुरा असर पड़ा है, और महंगाई अब सरकार के नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही है।