हरियाणा के मुख्यमंत्री से उद्योगपतियों की मुलाकात, बजट व निवेश को लेकर हुई चर्चा

Holi Ad3

ऐलनाबाद, हरियाणा, 16 मार्च (एम. पी. भार्गव) – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से Uno Minda Ltd. के चेयरमैन एवं एमडी निर्मल कुमार मिंडा, JBM ग्रुप के चेयरमैन एवं एमडी एस.के. आर्य, Flipkart समूह में सरकारी मामलों के उपाध्यक्ष धीरज कपूर और निदेशक तुषार मुखर्जी, तथा True Habitat के संस्थापक श्यामरूप रॉय चौधरी ने मुलाकात की।

होली की शुभकामनाएं व बजट पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों को रंगों के पर्व होली की बधाई दी और 17 मार्च को पेश होने वाले हरियाणा बजट को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश में औद्योगिक और व्यापारिक विकास पर भी विचार-विमर्श किया गया।

हरियाणा बना प्रमुख ऑटोमोबाइल हब
हरियाणा प्रमुख ऑटोमोबाइल हब के रूप में उभर रहा है, जहाँ मारुति सुज़ुकी, होंडा, हीरो, सुज़ुकी मोटरसाइकिल, जेबीएम, और Uno Minda जैसी शीर्ष ऑटो कंपनियाँ स्थित हैं।

Holi Ad1
Holi Ad2

हरियाणा में लॉजिस्टिक्स और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा
प्रदेश लॉजिस्टिक्स हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। फ्लिपकार्ट पटली हाजीपुर, मानेसर में एशिया का सबसे बड़ा फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित करने जा रहा है। इसके अलावा, सरकार मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है।

थोक व्यापार केंद्र स्थापित करने की योजना
हरियाणा सरकार राजधानी के निकट थोक व्यापार केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (DETA) के प्रतिनिधियों से बातचीत की। जल्द ही राई (सोनीपत) में पहला थोक व्यापार परिसर स्थापित किया जाएगा।

📌 औद्योगिक विकास और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार लगातार प्रयासरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.