प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति और वैज्ञानिक गौरव भी लगातार बढ़ रहा है : धर्मेन्द्र कश्यप

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों का कल्याण हो रहा है : धर्मेन्द्र कश्यप

बदायूँ : विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

आँवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने नगर पंचायत उसहैत व उसावां में कहा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों का कल्याण हो रहा है और भारत का सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक गौरव भी निरंतर बढ़ रहा है। आजादी के अमृतकाल में देश के हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

बदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य ने ब्लॉक आसफपुर के रतनपुर व सैदोला गांव में कहा भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों की सहभागिता बढ़ती ही जा रही है। मोदी ने विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ किया है, साथ ही अपनी गारंटी वाली गाड़ी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ आपके गांव भेजी है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत उसावां व उसहैत में कहा पहले ऐसी अनेक बहनें थीं, जिनके पास सिलाई, बुनाई, कढ़ाई जैसी कोई न कोई स्किल थी, लेकिन उनके पास अपना काम शुरू करने के लिए कोई साधन नहीं था। लेकिन मोदी ने मुद्रा योजना के माध्यम से उनके सपनें पूरे करने का भरोसा दिया है। आज गांव-गांव में रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं।

पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक सालारपुर के सालापुर व लाही फरीदपुर गांव में कहा भाजपा सरकार छोटे किसानों को मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। कृषि में सहकारिता को बढ़ावा देना मोदी सरकार की सोच का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को सम्मान निधि दी जा रही है।

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने नगर पंचायत उसावां में कहा कई लोगों कभी-कभी जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं, ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसी क्रम में मोदी ने अपनी गारंटी की गाड़ी गांव गांव-नगर नगर भेजी है।

इस तरह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम ब्लॉक व नगर पंचायत उसहैत में पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, ब्लॉक बिसौली के सिद्धपुर कैथोली व फहतेपुर वीरमपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम यादव, ब्लॉक म्याऊ के चितारी गांव में शारदाकान्त शर्मा, ब्लॉक में दहगवां के खिरकबाड़ी भूड़ व शाहनगर पटपरगंज गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक आसफपुर के शाहबरशाह व मलखानपुर गांव में दुर्गेश वार्ष्णेय, ब्लॉक म्याऊ के आसफपुर गांव ने नेकपाल कश्यप, ब्लॉक इस्लामनगर के मियापुर दियोरा व मितरौली गांव में राणा प्रताप सिंह, ब्लॉक सहसवान के महानगर व लोथर गांव में विक्रांत यादव, ब्लॉक कादरचौक के चौडेरा व कुरखेडा गांव में कीर्ति कश्यप, सोवरन सिंह राजपूत, मेधावी यादव, अनेकपाल सिंह, अमित पाठक, गजेंद्र यादव, वीरेंद्र राजपूत, के.सी शाक्य, ओम कृष्ण सागर, शिशुपाल शाक्य, अनुपम पाठक, महेश शाक्य, आतिफ़ निज़ामी, गौरव कुमार, धीरेंद्र पाल गुप्ता, शिवम शंखधार, प्रदीप चौधरी, पुरषोत्तम टाटा, मोनिका सक्सेन, अटल भारद्वाज, विनोद शर्मा, शिव कुमार शर्मा, मुरली मनोहर गुप्ता, अमित कुमार सिंह, मनोज शर्मा आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.