नई दिल्ली: भारत और म्यांमार के बीच 1643 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह सील किया जाएगा। इस परियोजना पर 31 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 30 किलोमीटर के हिस्से पर बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है, जिसमें मोरेह के पास लगभग 10 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ पहले ही लगाई जा चुकी है।
सीमा पर बाड़ लगाने का उद्देश्य सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों, तस्करी और घुसपैठ को रोकना है। यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए बनाई गई है।