इंदर सिंह दहिया को महात्मा ज्योतिबा सम्मान – 2025 से किया सम्मानित

तिजारा समाजसेवी व वरिष्ठ रंगकर्मी इंदर सिंह दहिया को महात्मा ज्योतिबा फुले परिसर सेक्टर नंबर 3 विद्याधर नगर जयपुर में, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर की ओर से 11 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फुले विचारधारा से प्रेरित व्यक्तित्व के धनी तथा समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर रंग कर्मी व समाजसेवी इंदर सिंह दहिया को महात्मा ज्योतिबा सम्मान – 2025 देकर सम्मानित किया गया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , विधायक शोभा रानी कुशवाह , भगवानाराम सैनी , पितराम सिंह काला , डॉक्टर शिखा मील बराला , पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी , मोतीलाल सांखला , सुनील परिहार व संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल की उपस्थिति में माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सैनी सम्मानित किया गया।
आदर्श सैनी सामूहिक विवाह समिति (रजि.) तिजारा के अध्यक्ष कैप्टन श्योनारायण सैनी को सामूहिक विवाह में उल्लेखनीय कार्य करने पर सामूहिक विवाह समिति सम्मान – 2025 देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर तेजपाल सैनी , मास्टर ताराचंद सैनी , एडवोकेट उमेश सैनी , मुकेश सैनी का भी संस्थान की ओर से सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.