वार्ड नंबर 13 में निर्दलीय संजीव ग्रोवर को भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा हैं

फरीदाबाद: बड़कल विधानसभा के वार्ड नंबर 13 में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। निर्दलीय उम्मीदवार संजीव ग्रोवर को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, शायद ही वार्ड न 13 का कोई गली हो चौक जहां संजीव ग्रोवर का फूलो से स्वागत न हुआ हो ऐसा लगता संजीव ग्रोवर को वार्ड न 13 की जनता ने जितवाने का पूरा मन बना लिया है
बरहाल अब 2 मार्च को पता चलेगा कि जनता के मन क्या है

वहीं संजीव ग्रोवर ने आने वाली 2 मार्च को उगता सूरज के निशान पर वोट डालने की अपील की है उनका कहना है कि वार्ड न 13 की जनता को अधिक से अधिक संख्या में उगते सूरज के निशान जिसका बैलेट नम्बर 6 पर बटन दबा के वोट करे ताकि आने वाले 5 सालों तक वार्ड नंबर 13 की जनता को कोई भी परेशानी न हो और संजीव ग्रोवर को आमजन की सेवा करने का मौका मिल सके

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार कई निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। चुनावी माहौल दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है, और इसका अंतिम फैसला 2 मार्च को जनता के मतदान से ही स्पष्ट होगा।

अब देखना होगा कि भाजपा अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या फिर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समीकरण बदल देंगे। फिलहाल, वार्ड नंबर 13 में संजीव ग्रोवर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.