स्वतन्त्रता दिवस का आगाज़ उत्थान फाउंडेशन की ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्थान फाउंडेशन ने ड्राइंग प्रतियोगिता की आयोजित
सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोदीनगर क्षेत्र के सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के मध्य, स्कूल प्रांगण में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे कक्षा तीन से बारह तक चार सौ बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत तौर से मुख्य अतिथि एवम् वी.के. टायर लिमिटेड के मालिक, राज कुमार ढींगरा ने दीप प्रज्वलन कर के किया। जिनका स्वागत संस्था की ओर से महिला सदस्यो द्वारा गुलदस्ता भेंट करके किया गया।
एनजीओ उत्थान की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने जानकारी दी कि प्रतयोगिता का आंकलन करने के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. गुरप्रीत सचदेवा, सुधा रानी, कविता गुप्ता, डॉ. योगेश सिंघल, नीरज गर्ग, देवेंद्र ढींगरा, पूनम बंसल, सपना गुप्ता, कविता गोयल, सोनिया गर्ग और डॉ. सिमरन त्यागी रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के उपरान्त सभी चित्रकला का बारीकी से आंकलन कर अपना निर्णय सुनाया।
संस्था के अध्यक्ष सी,ए. राहुल जैन ने बताया की प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृत्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था की प्रबन्धन समिति ने निर्णायक मंडल सदस्यों को प्रतिक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने बताया कि सभी पुरस्कारों के लिए संस्था से सी.ए. विपिन गुप्ता और पूनम गुप्ता ने संस्था को सहयोग दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था ने स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि से पर्यावरण को बचाने हेतु प्रतिकात्मक आम का पौधा लागवाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंधु की मुख्य भूमिका रही। स्कूल की प्रबंधन समिति से विष्णु दरबारी, तुषार दरबारी, क्षितिज दरबारी और शिखा दरबारी ने मुक्त कंठ से संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो और प्रयासों की प्रशंसा की और सभी सदस्यों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान दिया।
प्रोग्राम में निशांत गुप्ता, शिप्रा जैन, शशि ढींगरा, रश्मि मालिक, जय्ऋतूु कपूर, अनुराग तिवारी, शाइश्ता, जया कौशिक और स्कूल के टीचर्स एवं कर्मचारी ऊपस्थित रहे।