समय रैना के शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, युवा कांग्रेस ने थाना गंज में दी तहरीर

रामपुर, 12 फरवरी। यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनी कपूर के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना गंज पहुंचे और रणवीर इलाहाबादी, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला?
तहरीर में कहा गया कि शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी ने महिलाओं पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी की, जो हर पैमाने पर निंदनीय है। इस टिप्पणी की सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर कड़ी आलोचना हो रही है।

युवा कांग्रेस का आरोप है कि अपूर्वा मखीजा भी इस कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि शो में उनकी भी भागीदारी थी।

रणवीर इलाहाबादी ने शो में एक प्रतिभागी के माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।

युवा कांग्रेस की मांग – हो कड़ी कार्रवाई
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

तहरीर देने पहुंचे ये नेता और कार्यकर्ता
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आरिफ अल्वी, अज़ीमुद्दीन, मोमिन खान, यासिर शाखा, गगन कुमार, रिजवान, मोहम्मद शाहरुख, अनस, मोहम्मद, राजन, आदित्य, गगन अरोड़ा, फाज़िल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और शो के निर्माताओं की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.