सिकंदराबाद – भराना क्षेत्र के गाँव नर्मदेआश्रम पर कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुक्रवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
भराना में गंगनहर स्थित नर्मदेस्वर आश्रम पर कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा निकालकर विधिवत रूप से श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। नवग्रह शनिदेव मंदिर पावन धाम के महंत ज्योतिष आचार्य कथा व्यास आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बासियों को वृंदावन से आये आचार्य ने भागवत पोथी की पूजन कलश का विधिवत पूजन किया गया ।भागवत पोथी को 7 यजमान बारी बारी से अपने सिर पर रख क़र पूरे गांव में भ्रमण करते हुए कथा स्थल नर्मदे आश्रम तक लाये। सभी कलश धारी महिलाओ ने मंगल गीत गाये। कलश यात्रा का गांव में जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। कथा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक होगी। भागवत कथा के समापन के उपरांत 25 मई को पूर्ण हवन एवं भंडारा होगा। भागवत कथा के उपरांत प्रतिदिन सांयकाल में क़ाशी से आये 5 दंडी स्वामियो दारा कीर्तन एवं भजन किया जाएगा। परम् पूजनीय 1008 श्री श्री सीता सरण महाराज ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से श्री मद भागवत कथा सुनने का अधिक से अधिक आह्वान किया। इस मौकेन पर आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय वशिष्ठ, जगत प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, प्रमोद खटाना, राजकुमार शर्मा, पवन, रोहित, रिंकू, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।