मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि द्वारा लगाए गए ओपन जिम कार्यो के उद्घाटन

Holi Ad3

मोदीनगर। मंगलवार को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुड़ियाला,भटजन व ग्राम तलहेटा में विधायक निधि द्वारा लगाए गए ओपन जिम का उदघाटन विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काट कर किया। जिसकी लागत 52.76 लाख रुपये है।

इस अवसर पर क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल था। ओपन जिम लगवाने के लिए उपस्थित लोगों ने विधायक जी का आभार जताया ।इस दौरान विधायक जी ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही साथ विधायक जी ने क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी प्राथमिकता है

Holi Ad2

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी,डॉ करणवीर (विधायक प्रतिनिधि),अनिल नेहरा प्रिन्सिपल,अमित प्रधान चुड़ियाला, राजेश प्रधान भटजन,बृजभूषण प्रधान तलहेटा, अमित चौधरी,देवेंद्र चौधरी,संजय भदौला,नीटू चौधरी (मण्डल अध्य्क्ष),मदन (बीडीसी),विनोद (बूथ अध्यक्ष) आदि लोग उपस्थित रहे।

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.