बदायूं। ब्लॉक दातागंज के ग्राम पापड़ में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के द्वारा घर घर भ्रमण किया गया लार्वा सोर्स रिडक्शन किया गया लार्वा मिलने पर नोटिस प्रदान किया गया ग्राम में आशा बहन जी के साथ धनात्मक रोगियों का फॉलोअप किया गया ग्राम वासियों को पंपलेट के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियो से बचने हेतु जानकारी प्रदान की गई ग्राम प्रधान जी के सहयोग से ग्राम में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराया गया । संचारी रोग नियंत्रण आभियान एवम दस्तक अभियान की जानकारी उपस्थित आशा बहन जी को दे दी गई।