मोदीनगर बिजली विभाग द्वारा विषेश चैंकिग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मोदीनगर, समस्त उपखण्ड अधिकारी/समस्त अवर अभियन्ता एवं अन्य लाईन स्टाफ की टीम का गठन कर, पुलिस प्रवर्तन दल तथा क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ ग्राम कलछीना, मोदीनगर के बनिए का मोहल्ला, कच्चा रास्ता में मोर्निंग रेड की गयी। मोर्निंग रेड के दौरान में कुल 194 परिसरों को चैक किया गया। जिस में 17 कनेक्शन के सीधे बिजली चोरी, सामने आई जिसमें मीटर से पहले कट लगाकर, मीटर के अतिरिक्त तार डालकर चोरी करते पाया गया, जिन पर धारा 135ए, 11 नं0 पर पूर्व में अस्थायी रूप से विच्छेदित किये गये। संयोजनों को पुनः जोड़कर चलाते पाये जाने के कारण। धारा 138बी के अन्तर्गत के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व 03 नं० उपभोक्ताओं जिन पर 1 लाख से अधिक का बिल का बकाया था। उनके मीटर परिसर से उतारे गए।
साथ ही समस्त निवासीगणों से अनुरोध किया है कि जो सीधे बिजली चोरी कर रहे है, ससमय नया संयोजन स्वीकृत कराये, जिन उपभोक्ताओं का पूर्व में विद्युत बिल बकाया होने के कारण संयोजन अस्थायी रूप से विच्छेदित है या बिल बकाया है। वह शासन द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही एकमुष्त समाधान योजना 2024-25 के अन्तिम चरण की विस्तारित अवधि दिनांक 28.02.2025 तक पंजीकरण कराकर बिल का भुगतान कर योजना का लाभ उठाये। साथ ही साथ ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा गलत विद्या में विद्युत का प्रयोग कर रहे है, वह अपने उपखण्ड / खण्ड में उपस्थित होकर, अपने संयोजन की विद्या परिवर्तित करायें। अन्यथा की स्थिति पुलिस प्रवर्तन दल, गाजियाबाद, विभागीय टीम के द्वारा लगातार रेड की जाएगी। तथा विभागीय नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने की बाध्यता होगी।