बारिश के मौसम में जनपद में स्थित नदियों में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने तटीय क्षेत्रों का किया निरीक्षण
रामपुर। आगामी जुलाई-अगस्त माह में बारिश के मौसम में जनपद में स्थित नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कोसी नदी के विभिन्न तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सबसे पहले ग्राम रवन्ना के निकट स्थित कोसी नदी के तट पर पहुंचे, वहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर खंड सियाराम और स्थानीय लोगों से बीते वर्षों में बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि पूर्व में बाढ़ के दौरान जहां तटबंध टूटने की समस्या उत्पन्न हुई थी वहां भविष्य के लिए जरूरी सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएं साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि रवन्ना के निकट कोसी नदी के किनारे पक्का और स्थाई तटबंध निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजें ताकि पक्का तटबंध बनने के बाद स्थानीय लोगों को बाढ़ की समस्या से छुटकारा मिल सके।
इसके बाद जिलाधिकारी प्राणपुर स्थित कोसी पुल पर पहुंचे। पूर्व वर्षों में यहां पुल के निकट कटान की समस्या उत्पन्न हुई थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी कटान की वजह से धारा प्रवाह की दिशा में परिवर्तन हुआ है इसलिए पुल के निकट नदी की धारा को सीधा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
ईश्वरपुर में उन्होंने स्थानीय लोगों से बाढ़ के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में पूंछा और अधिशासी अभियंता नहर खंड को निर्देश दिए कि यहां भी नदी की धारा को सीधा कराने और विभिन्न सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ कराएं।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सभी जरूरी कार्य मानसून सत्र से पहले ही पूर्ण करा लिए जाएं ताकि यदि नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होती है तो उसकी वजह से होने वाले नुकसान को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह और एसडीएम सदर मोनिका सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।