शीत लहर के दृष्टिगत 610 निर्बल व कमजोर व्यक्तियों को वितरित किए गए निशुल्क कंबल

सरकार गरीबों के हितार्थ कर रही कार्य: बीएल वर्मा

बदायूँ: डायट स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान 610 निर्बल और कमजोर व्यक्तियों को निशुल्क कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के समय ही गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया था।

बीएल वर्मा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है। उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के तहत 17 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, आयुष्मान योजना के माध्यम से 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ दिया गया है।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने दी जानकारी
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को 8 करोड़ 26 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। शीतलहर के मद्देनजर जिले में 20 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से 7 हजार कंबल वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों का निर्माण किया गया है और 400 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

सरकार गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रतिबद्ध
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और एमएलसी बागीश पाठक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। इन योजनाओं ने गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.