मुख्यमंत्री जी ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

रिपोर्ट: मंजय वर्मा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में हाल ही में हुई वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान एवं वज्रपात की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लें और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदा से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उनके नुकसान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाए, ताकि समयबद्ध ढंग से आवश्यक राहत एवं मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जा सके।

मुख्यमंत्री जी ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी पीड़ित को सहायता से वंचित न रहना पड़े और राहत कार्यों में कोई शिथिलता न बरती जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.