सिकंदराबाद – जे एस पी जी कॉलेज में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छत्राओ को स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर सुरेंद्र आर्य ने विभिन्न प्रकार की गांठें, गैजेट्स तंबू निर्माण से संबंधित जानकारी दी।कैंप में छात्र छात्राओं ने योग के प्राणायाम , आलोम विलोम, शीर्षासन , कपालभाति सहित कई आसन कर स्वास्थ लाभ लिया और साथ ही स्काउट गेम में बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के आयोजन बीएड विभाग के शिक्षकों गीता शेखावत, अलका चौधरी एवं वरुण त्यागी ने सामूहिक रूप से किया । इस अवसर डॉ मुज्जफर हुसैन, डॉ विकास पाण्डे, डॉ युद्धिथिर सोलंकी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।