आज दिनांक 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में कक्षा 6, 7, 8 की गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई।
गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंतर्गत छात्राओं ने निर्वाचन के प्रति जागरूक किया। कक्षा 8 की छात्राओं ने विद्यालय में चूल्हे पर लड़कियों का इस्तेमाल करते हुए पकौड़ियां बनाई और उन पकौड़ी से बटर पेपर पर Sveep Rampur (स्वीप रामपुर) लिखकर निर्वाचन के प्रति जागरूक किया। कक्षा 8 की छात्राओं के इस प्रयास को सभी शिक्षकों ने एक ही स्वर में सराहा और उनकी हौसला अफजाई की।
प्रयोगात्मक परीक्षा के अवसर पर कक्षा 7 की छात्राओं द्वारा सलाद की प्लेट में चुकंदर, गाजर, खीरा, टमाटर, मिर्च, बंद गोभी की सहायता से स्वीप रामपुर लिखकर निर्वाचन के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्य की भी शिक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर गृह विज्ञान की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में अलीजा, पुष्पा, रानी, खुशी, राखी, सानिया, रुबीना, बुशरा, रजब नूर, मुंतहा, अदीबा, अलीशा, मरियम, समरीन, उजाला, संजना, प्रियांशी, राधिका, सोनम, अरीबा, आशी, सफिया, दीपिका, संजीवनी, त्रिछा, पिंकी, फायजा, रोशनी , रूशदा, कामिनी, उपस्थित रही।