एचडीएफसी बैंक डकैती मामले में थाना कत्थूनंगल पुलिस ने एक व्यक्ति को 32 बोर पिस्तौल समेत किया गिरफ्तार
अमृतसर देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमृतसर देहाती पुलिस की थाना कत्थूनंगल पुलिस ने एचडीएफसी बैंक डकैती मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी अमृतसर देहाती, चरणजीत सिंह सोहल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है।
एसएसपी सोहल ने बताया कि अमृतसर के मझविंड स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में कुछ लोगों ने पिस्तौल की नोक पर 25 लाख 70 हजार 580 रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और अलग-अलग स्पेशल टीमों का गठन किया। इन टीमों ने करीब 220 किलोमीटर से अधिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान की।
पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे 32 बोर का पिस्तौल भी बरामद हुआ है। पुलिस अब बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।