व्हाट्सएप पर न्यूड कॉल कर 94500 रुपए का चूना लगाने के मामलें में,आरोपी को दिल्ली से दबोचा
व्हाट्सएप पर न्यूड कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने वालों से सावधान रहें :- पुलिस अधीक्षक
ऐलनाबाद,20 फरवरी (एम पी भार्गव) : जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से न्यूड कॉल कर 94500 रुपए का चूना लगाने के मामलें में,एक आरोपी को नई दिल्ली द्वारका क्षेत्र से काबू कर लिया है । इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सज्जन कुमार उर्फ संजू पुत्र तेजनारायण निवासी कुतूवबिहार, नई दिल्ली के रुप में हुई है । बीते वर्ष गोबिंद नगर सिरसा निवासी घनश्याम पुत्र श्रीमातादीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी 2024 की रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर विडियो कॉल आई जिसमें एक लड़की दिखाई दे रही थी और कहने लगी की वह उससे बात करना चाहती है,फिर मैने फोन काट दिया । उसके बाद 2 फरवरी की दोपहर में अज्ञात नंबरों से फिर कॉल आई और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस में एसीपी रोहिणी साइबर क्राइम बताया और कहने लगा कि एक लड़की ने आपके खिलाफ यौन शोषण के प्रयास का आपत्तिजनक विडियो पेश कर शिकायत दर्ज करवाई है,आपको दिल्ली आना होगा । नही तो खाते में पांच लाख रुपए ट्रांसफर कर दो और विडियो वायरल करने की धमकी देने लगे । बदनामी के डर से मैने दो बार उनके खाते में 94500 रुपए की राशि भेज दी थी ओर पैसे डालने के बाद जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल नंबर बंद आने लगे,उसके बाद पता चला की साइबर अपराधियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी सज्जन कुमार उर्फ संजू को नई दिल्ली द्वारका क्षेत्र से काबू कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने आमजन को अगाह करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिए ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे है,इसलिए सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर सहायता ले सकते है,इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते है ।