परियोजना यूपी -112 की बेहतर सेवाओं में जनपद रामपुर पुलिस ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में माह मार्च, 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया

रामपुर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में यूपी – 112 जनपद रामपुर पुलिस की बेहतर सेवाओं के कारण सम्पूर्ण प्रदेश में माह मार्च, 2025 Performance Dashboard की रैकिंग में 96.57 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परियोजना यूपी-112 Performance Dashboard के रैंकिंग सिस्टम में मुख्य तौर पर सभी पीआरवी का रिस्पांस टाइम, एक्नालेजमेंट/ इनरुट/ ऐराईव टाइम, कॉलर फीड बैक, आरओआईपी एक्टिविटी, इन्वेट क्लोजर सिस्टम एवं विजिलेंस जांच रिपोर्ट के अंको के आधार पर जनपद की रैकिंग तय की जाती है। पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के पर्यवेक्षण में परियोजना यूपी-112 में अगस्त माह, 2024 से लगातार 8 वीं बार जनपद रामपुर प्रथम स्थान पर रहा है। जनपद रामपुर के प्रथम स्थान पर आने पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा यूपी-112 जनपद रामपुर की पूरी टीम को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Alwar: To solve the drinking water problem of the common people of the city's drinking water problem affected areas like Adarsh ​​Colony Dawoodpur, Naruka Colony Mehndibagh, around Sed Mata Temple near Saini Dharamshala, Sedki Bawdi, Malviya Nagar in front of Jagannath Temple, Public Health Engineering Department Minister Kanhaiya Lal

रामपुर: रामपुर मे पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे “मिशन सड़क सुरक्षा” अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में यातायात पुलिस रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया एवं सभी को सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गयी,

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.