समस्तीपुर में आईआरसीटीसी एजेंट के आड़ में करता था ई-टिकटिंग का बड़ा खेल

कालाबाजारी की शिकायत पर आरपीएफ ने दबोचा

समस्तीपुर। समस्तीपुर में आईआरसीटीसी एजेंट की आड़ में एक मोबाइल दुकानदार ई-टिकट का कालाबाजारी करता था। जिसका खुलासा आरपीएफ ने किया। आरपीएफ समस्तीपुर की टीम द्वारा विभूतिपुर थाना के सहयोग से पंच बट्टी चौक, सिंहियाघाट मे सोनू इलेक्ट्रॉनिक नामक मोबाइल दुकान पर छापेमारी की गई। जहां आईआरसीटीसी के एजेंट की आड़ में अनेक पर्सनल यूजर्स आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट के साथ मो. आफताब, पहाड़पुर, विभूतिपुर को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान दुकानदार को 20 रेलवे ई-टिकट के साथ, उसके लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन, नगद राशि और करीब 30 हजार रुपया मूल्य के टिकट जो आगामी और पूर्व का कटा हुआ है, बरामद किया गया। जिसे उसके द्वारा अधिक पैसा लेकर यात्रियों को देना बताया गया। इस अभियान मे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सब-इंस्पेक्टर पीके चौधरी, सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार, आरक्षी राजेश कुमार, संगीत राजू, धर्मेंद्र कुमार, सिरेंद्र कुमार, सीआईबी दीपक कुमार व विभूतिपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह टीम के साथ शामिल थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.