रीवा – दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी और आदिवासी संगठनों के समन्वय और उत्थान के उद्देश्य से डॉ. एन.पी. प्रजापति को परीसंघ का रीवा संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. प्रजापति वर्तमान में शहडोल जिले के शासकीय महाविद्यालय बाणसागर में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उनकी संगठनात्मक क्षमता, सामाजिक कार्यों में गहरी निष्ठा, और नेतृत्व में कुशलता को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है।
इस नियुक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सामाजिक नेता डॉ. उदित राज की मंजूरी प्राप्त है, जो पूर्व में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष इंजी. ए. आर. सिंह, जो मध्य प्रदेश शासन में अपर सचिव के पद पर हैं, ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया।
डॉ. प्रजापति का सिंगरौली, सीधी और रीवा क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में गहरा अनुभव है, जिससे रीवा संभाग में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई है। उनकी नियुक्ति पर सिंगरौली के प्रमुख व्यक्तित्वों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ. प्रजापति के नेतृत्व में संगठन सशक्त बनेगा।
प्रदेश आईटी सेल संयोजक इंजी. विद्या भूषण ने इसे प्रेरणादायक कदम बताया और विश्वास जताया कि डॉ. प्रजापति के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा। इस अवसर पर श्री सुदामा प्रसाद साकेत, सूरज लाल साकेत, बसंत लाल साकेत, छोटेलाल, अवधेश कुमार और गोरेलाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाई दी और संगठन की प्रगति की कामना की।
डॉ. एन.पी. प्रजापति ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करें।