रामपुर में पुलिस अधीक्षक ने ई रिक्शा चालकों को दिया रूट, हरि झंडी गुब्बारा उड़ाकर दिया संदेश

रामपुर ।रामपुर में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जनपद रामपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ई रिक्शा चालकों को रूट वितरण करने के लिए संबंधित रुट पर चलने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से अंबेडकर पार्क पर ई रिक्शा चालकों की गोष्ठी की गई।

In Rampur, Superintendent of Police gave routes to e-rickshaw drivers, gave the message by flying green flag balloon वहीं पुलिस अधीक्षक , रामपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर व गुब्बारे उड़ाकर ई रिक्शा चालकों को रूट के बारे में जागरूक करते हुए संबंधित रूट के लिए रवाना किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.