थाना सैफनी पुलिस ने ई-रिक्शा लूट और हत्या के मामले में ₹25,000 के इनामी बदमाश दीपू वर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 350 रुपये नकद बरामद किए हैं।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश सैफनी-शाहबाद रोड के पास मौजूद है। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जाने कैसे हुई थी वारदात?
03 फरवरी 2025 को आरोपी और उसके साथियों ने एक ई-रिक्शा शाहबाद बस स्टैंड से बुक किया। रास्ते में चालक को शराब पिलाई और मारकर सड़क पर फेंक दिया, फिर ई-रिक्शा लूटकर बेचने का प्लान बनाया। बाद में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।