रामपुर. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में तहसील मिलक में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व के 7, पुलिस 5, विकास विभाग 1, आपूर्ति 9, विद्युत 5 और अन्य विभागों से सम्बंधित 2 सहित कुल 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 4 मामलों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।
ग्राम पंचायतों में सुविधाओं के विकास और साफ सफाई को लेकर प्राप्त शिकायत पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से समाधान करने के लिए निर्देशित किया। तहसील मिलक के ग्राम कल्याणपुर के भानू प्रताप द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके खेत की मेड़ के सम्बन्ध में नजदीकी खेत वाले किसान से यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी समाधान नही हुआ है। जिलाधिकारी ने एसडीएम मिलक को मौके का निरीक्षण करके समाधान कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।
इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन और एसडीएम मिलक मोनिका सिंह भी मौजूद रहीं।
पत्रकार हो तो ऐसा
पत्रकार हो तो ऐसा वाह