रामपुर में दबंगों पर पीड़ित पक्ष को पीटने का आरोप, एसपी ने की कार्रवाई की बात
मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत, फिर भी दबंगों का आतंक
रामपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महिला अपराधों को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी है। फिर भी, दबंगों के द्वारा अपराधों को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला रामपुर जिले से सामने आया है, जहां पीड़ित पक्ष को आरोपी द्वारा मुकदमा वापस करने के दबाव बनाने के लिए उनके घर में घुसकर मारपीट की गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग पुलिस के सामने भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी बहन के साथ पहले बलात्कार की घटना हुई थी और उसी मुकदमे को वापस करने का दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष उनके घर में घुस आया और मारपीट की। इस घटना में पीड़ित युवती के भाई को चोट आई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, कार्रवाई जारी
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने गंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की है।