रामपुर नगर के राधा मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत के अवसर पर जश्न का माहौल देखने को मिला। भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू के नेतृत्व में पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में जोरदार उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“यह जीत मोदी जी की गारंटी की जीत है। दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर अपना विश्वास जताया है। भारतीय जनता पार्टी को इतने बड़े बहुमत से जीत दिलाकर जनता ने यह साबित कर दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार ने दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ दिया, जिसकी वजह से जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं बचा सके, और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए। यह स्पष्ट संकेत है कि जनता अब ईमानदार और विकासोन्मुखी सरकार चाहती है।
अयोध्या जनपद की जनता को भी प्रणाम करते हुए हंसराज पप्पू ने कहा कि मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भी मोदी जी और योगी जी पर अटूट भरोसा जताया है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, राजीव मांगलिक, चेयरमैन दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनुज सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, शिवा शर्मा, राजू शर्मा, विवेक बिश्नोई, अंकुश सक्सेना, देवेश गुप्ता, अश्विनी चौहान, रवि गंगवार, शंकर आनंद, मनोज पांडे, शिवाय कश्यप आदि शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं ने भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत को देश की जनता की जीत बताते हुए जश्न मनाया और भविष्य में भी पार्टी को और मजबूती से आगे ले जाने का संकल्प लिया।