रामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलों में लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा – सलीम वारसी

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष सलीम वारसी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

जिला अध्यक्ष सलीम वारसी ने कहा कि किसान आयोग के गठन का आश्वासन 20 तारीख तक दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मांग की कि किसान आयोग में केवल किसानों और किसान संगठनों के लोगों को शामिल किया जाए, किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्तियों को इसमें जगह नहीं मिलनी चाहिए।

मुख्य मांगें:
किसान की किसी हादसे में मौत पर 4 करोड़ रुपये का मुआवजा।
नौजवान किसान की मृत्यु पर 6 करोड़ रुपये का मुआवजा।
डीजल, खाद, बीज पर 70% सब्सिडी।
किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा।
फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप
सलीम वारसी ने आरोप लगाया कि तहसीलों में लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम की मिलीभगत से बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। किसानों की 1-2 बीघा जमीन को 10-12 एकड़ दिखाकर उनके खातों में फर्जी तरीके से पैसा डाला गया। इस धोखाधड़ी से सरकार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरे जिले में खरीदे गए धान की खरीद प्रक्रिया की जांच कराई जाए।

जल्द कार्रवाई की मांग
संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसान आंदोलन तेज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.